Posts

Showing posts from February, 2018

AM और PM का मतलब क्या होता है पूरी जानकारी

Image
AM और PM का मतलब क्या होता है  समय देखने के लिए आप जरुर किसी घड़ी का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन आज की डिजिटल घड़ी में AM और PM कई लोगो में असमंजस की स्थिति पैदा कर देता है. लोगों के मन में ये सवाल बन जाता है कि AM क्या होता है और PM क्या होता है. हालाकि इनका मतलब पता नहीं होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए आपको इनका मतलब जानना चाहिए जिससे अगर कोई आपसे इनका मतलब पूछे तो आप बिना झिझक के उसे बता पाए. आपको बता दे घड़ी मानव जाती के आरंभिक अविष्कारों में से एक है यानी घड़ी के अविष्कार को बहुत पहले ही कर लिया गया था हालाकि इससे पहले समय जानने के लिए दिन सूर्य की स्थिति को देखा जाता था वहीं रात के समय को जानने के लिए चन्द्रमा और तारों की स्थिति को देखा जाता था. प्राचीन काल में समय जानने के लिए सूर्य को आधार मानते हुए सूर्य घड़ी बनाया गया था. माना जाता है कि सबसे पहले मिस्र के लोगों ने ‘12’ के आधार का प्रयोग करते हुए दिन को 24 बराबर हिस्सों में बांटा था. इसके बाद धीरे धीरे समय जानने के लिए कई उपकरण बनाये गए हालाकि अब हमारे पास डिजिटल घड़ी है जिनसे हम कभी समय क

Domain Name क्या है DNS की पूरी जानकारी

Image
Domain Name क्या है Domain Name System DNS kya hai अगर आप इन्टरनेट की दुनिया में नए है तो आपको डोमेन नाम कई बार सुनने में आया होगा और आपने भी जानने की कोशिश की होगी कि DNS Domain Name System क्या होता है. तो आज हम आपको इसी विषय के बारे में बताने जा रहे हैं. जब भी आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते है तो आप उस वेबसाइट को डोमेन नाम से ही पहचानते हैं जैसे Youtube.com, Google.com, Facebook.com ये सभी जाने माने डोमेन नेम हैं. Domain Name क्या है Domain Name System (DNS) kya hai जब घरो में लैंडलाइन फ़ोन होते तो उसके पास एक डायरी भी रखी रहती थी जिसमें सभी जानने वालों के मोबाइल नंबर नाम से सेव रहते थे लेकिन जब से मोबाइल फोन आये है तब से डायरी में फोन नंबर सेव करने का काम पीछे छूट गया है और अब ये काम मोबाइल फोन में ही होने लगा है. अब हम मोबाइल में ही किसी का नंबर नाम से सेव कर लेते है. DNS यानी Domain Name System का काम भी कुछ ऐसा ही हो गया है जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते है तो उसका नाम लिखकर सर्च कर देते है लेकिन आपको बता दे कि उस वेबसाइट के नाम के पीछे गणतीय अंको का एक एड्रेस होता

USSD Code क्या है जानिए इनकी पूरी जानकारी

Image
USSD Code क्या है आज लगभग हर मोबाइल यूजर इन कोड का इस्तेमाल करता है लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि USSD Code क्या होता है आज टेक्नोलॉजी में काफी विकास हो गया है वहीं इन कोड को काफी ज्यादा यूज किया जाने लगा है. वैसे आपको बता दे कि जब से मोबाइल इस दुनिया में आये है तब से मोबाइल में इन कोड को यूज किया जाने लगा है इसलिए आप मान सकते है कि यूएसएसडी कोड की तकनीक काफी पुरानी है और ये मोबाइल के समय से ही सामने आ गयी थी. बाकि चीजों की तरह USSD Code में भी काफी विकास हुआ है इसलिए आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं. USSD Code क्या है आपको बता दे कि USSD Code की फुल फॉर्म Unstructured Supplementary Service Data होती है जिसका हिंदी में अर्थ असंरचनात्मक पूरक सेवा डेटा होता है. लगभग सभी कोड * (स्टार) से शुरू होकर # (हैश) पर खत्म होते है. यह एक ऐसी सर्विस है जो बिना इन्टरनेट के भी यूज़ की जाती है इसमें किसी भी तरह से इन्टरनेट का प्रयोग नहीं होता है वैसे काफी समय से लगभग सभी मोबाइल यूजर्स इन कोड का ज्यादातर इस्तेमाल मोबाइल का बैलेंस पता करने के लिए करते हैं अगर इसका विकास देखे तो अब USSD
Image
किसी भी फोन की छिपी हुई डिटेल कैसे निकाले इस ट्रिक से किसी भी फोन की छिपी हुई डिटेल कैसे निकाले अगर आप किसी फोन की छिपी हुई डिटेल निकलना चाहे तो ये काम USSD कोड के जरिये कर सकते हैं. स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे कई सीक्रेट या हिडन USSD कोड होते हैं जिनसे कई जरूरी जानकारी या दूसरी बात को पता कर सकते हैं. वैसे आज तक आप शायद USSD कोड का प्रयोग मोबाइल में उपलब्ध बैलेंस जानने के लिए करते होंगे लेकिन आपको बता दे कि मोबाइल जुड़े से कई सीक्रेट USSD कोड भी होते हैं जो मोबाइल की छिपी हुई जानकारी को सामने ला देते हैं. इतना ही नहीं इन कोड से आप अपने मोबाइल का जरुरी IMEI नंबर जानने के अलावा कॉल डायवर्ट करने या दूसरी सर्विसेज को भी कंट्रोल कर सकते हैं हालाकि इसकी बहुत कम जानकारी होती है कि कौन सा सीक्रेट कोड कौन से मोबाइल पर काम करेगा क्योंकि कई सीक्रेट कोड ऐसे होते है जो कुछ विशेष मोबाइल पर ही काम करते है लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि गूगल प्लेस्टोर पर ऐसे कई ऐप्स हैं जिन पर सभी फोन के हिसाब से अलग अलग सीक्रेट कोड को बताया गया गया है. आज हम आपको ऐसे ही एप के बारे में बताने

Email kya hai Email Gmail main antar kya hai

Image
Email kya hai  gmail  aor email main antar janiye  Email क्या है Gmail क्या है जानिए Email और Gmail में अंतर आज के इन्टरनेट में इन दोनों नाम से काफी लोग बाकिफ हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी नहीं जानते है कि Email क्या होता है और Gmail क्या होता है और क्या इनमें कोई Difference है तो आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहें हैं. हम सभी जानते हैं कि पहले के समय जैसे कोई लैटर लिखकर किसी को भेजना होता था तो हम डाक विभाग का सहारा लेते थे. डाक विभाग के डाकिया हमारे लैटर को भेजने और लाने का काम करते है लेकिन डाक विभाग के इस प्रोसेस में काफी समय लगता है इस वजह कुछ तकनीकी खोज की गयी और हमारे सामने ईमेल निकलकर आया जो कुछ ही सेकंड में किसी भी लैटर को आदान प्रदान कर देता है. Email aor gmail main antar kya hai  आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें ईमेल और जीमेल के बीच कन्फ्यूजन है इन्हें Email और Gmail में Difference पता नहीं होता है. अगर आपको भी इनके बीच कोई कन्फ्यूजन है तो आज हम आपको इन दोनों की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे जिससे आपका इन दोनों के बीच का कंफ्यूजन दूर हो जाए और आप भी किसी

Janiye intarnet kya hai kayse kaam karta hai

Image
आप internet का use तो करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि internet क्या है और इन्टरनेट कैसे काम करता है l जैसे आप यहाँ बैठे whatsapp या facebook पर massage send करते है और हजारो किलोमीटर दूर बैठे आपके relative आपके massage को कुछ ही second में पड़ लेते हैl  ये सब internet का कमाल है जिसने दुनिया को बहुत छोटा बना दिया है l Intarne akhir chalta hai Internet ( international network of  computer ) मतलब दो या दो से अधिक computer का आपस में connection होना l आप internet कि मदद से दुनिया कि किसी भी जगह कि जानकारी हासिल कर सकते है l 1969 में जब इंसान ने चाँद पर कदम रखा था तब US के रक्षा कार्यालय ने advance research project agency यानी ARPA को नियुक्त किया था उस वक्त चार computer का नेटवर्क बनाया था जिसमे उन्होंने data exchange और share किया था बाद में इसे कई एजेंसी के साथ जोड़ा गया l धीरे धीरे ये नेटवर्क बढता गया और बाद में ये  आम लोगो के लिए भी open हो गया l इन्टरनेट कि सबसे अच्छी बात ये है कि इन्टरनेट में किसी भी एजेंसी का control नहीं है l इंडिया में सबसे पहले 15 अगस्त 1

How to eran money on online

Image
Dosto Aaj ki duniya main paysa bahot hi jaruri hai aor kitna acha ho agar aap ghar baythe online paysa kama sake sayad aap me se kuch ke man me yah sawal a..raha hoga ki kya sach main online paysa kamaya ja..sakta hai ya..nahi dosto haa online paysa kamaya ja...sakta hai bas aapko sahi tarika pata hona chahiye agar aap online kam kar rahe hai aor aapko sahi tarika nahi pata hai to aap online paysa nahi kama sakte hai to main aaj aapko kuch tariko ke bare main batane ja..raha hun jisse aap sach mein online paysa kama sakte hai  Aap ka talent kisme hai kyse pata kare  Online paysa kamane ke liye sabse jaruri hai aap apne talent jane Agar aap apne talent ke bare main nahi jaan pa...rahe hai hai to aap apne dimak ko jada jor de kar socho ki aapko kya pasand hai aap dosto se bhi madat le sakte ho ki aap ko ye jada kadhin kaam nahi hai dosto to suru karte hai dosto  Blogging start kar ke Agar aap kisi bhi topic pe best ho ya phir aap us topic par jada jante hai to aap blog ba